Thursday, November 6, 2025

शैक्षिक जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुस्तक मेला 📚 - दिनांक 6 नवम्बर 2025

 शैक्षिक जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुस्तक मेला - दिनांक 6 नवम्बर 2025  


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी जी के निर्देशन एवं आदेशानुसार, विश्वविद्यालय की ओर से निष्प्रयोज्य एवं अप्रयुक्त पुस्तकों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन अध्ययन केंद्र, अमोड़ी में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षार्थियों में अध्ययन एवं ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह का संचार करना था तथा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य, प्रो. (डॉ.) अजिता दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं मुख्य अतिथि, श्री भास्कर जोशी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ।




Inaugural ceremony of Books distribution


कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भास्कर जोशी द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने माननीय कुलपति महोदय के विजनरी एप्रोच, अमोड़ी केंद्र हेतु विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, परीक्षा संचालन एवं उपलब्ध शिक्षण सुविधाओं का विस्तृत वर्णन किया, जिससे प्रतिभागियों में आत्मविश्वास एवं जागरूकता का संचार हुआ।  










इस अवसर पर, राजकीय इंटर कॉलेज, अमोड़ी से प्राचार्य, श्री आर.के. वर्मा, सहायक प्राचार्य, श्री श्याम बाबू शर्मा एवं श्री आर.सी. पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुस्तकें ज्ञान का अमूल्य स्रोत हैं, जो व्यक्ति के चिंतन, दृष्टिकोण एवं व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती हैं। विशिष्ट अतिथियों का केन्द्र समन्वयक के द्वारा विकसित भारत नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। 












पीटीए अध्यक्ष, श्री मनीष जोशी ने विद्यार्थियों में अध्ययन एवं अध्ययन संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, पैरामाउंट विद्यालय से श्री हेम चंद्र ने इस प्रकार के आयोजनों की उपयोगिता एवं महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।  














महाविद्यालय परिवार से डॉ. संजय कुमार, श्री संजय गंगवार एवं डॉ. अर्चना वर्मा ने विद्यार्थियों को पुस्तकों का सदुपयोग करने एवं अध्ययन के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया।  


छात्रसंघ अध्यक्ष, अंजली एवं एलुमनी उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।  


इस कार्यक्रम में कुल 35 विद्यार्थियों, शिक्षार्थियों एवं युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 100 पुस्तकों का वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों की सामग्री सम्मिलित थी, जो विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होंगी। पुस्तकों में सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, साहित्य, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र पर्यावरण एवं नवाचार से संबंधित विषय शामिल थे। इस आयोजन में श्री हरीश चंद्र जोशी एवं श्री दशरथ सिंह बोहरा का विशेष सहयोग रहा।  


डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, समन्वयक, ने इस पुस्तक मेले का आयोजन कराने का दायित्व सफलता पूर्वक संपन्न कराया। उन्होने कहा कि यह आयोजन न केवल ज्ञान के प्रसार का माध्यम है, बल्कि विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास का संचार करना मुख्य उद्देश्य है, साथ ही कहा कि यह माननीय कुलपति प्रो0 नवीन चन्द्र लोहनी जी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं शोध के प्रति उनकी प्रतिबद्धता व समर्पण व निर्णय लेने व अमली रूप देने का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक उत्थान में सहायक सिद्ध हो रहा है।


अंत में, डॉ. अर्चना वर्मा ने शाल ओढ़ाकर श्री भाष्कर जोशी मुख्य अतिथि, व राजकीय इण्टर कालेज अमोड़ी के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री आर0के0 वर्मा, डॉ0 श्याम बाबू शर्मा, श्री आर0सी0 पवार,  श्री मनीष कुमार जोशी पीटीए अध्यक्ष, अतिथि श्री ललित गोस्वामी, श्री नीरज भट्ट, पैरामाउन्ट विद्यालय से श्री हेम जोशी, श्री निर्मल जोशी, श्री गौरव भट्ट इत्यादि को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। 

सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी शैक्षिक पहलें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।  




शैक्षिक जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुस्तक मेला 📚 - दिनांक 6 नवम्बर 2025

 शैक्षिक जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुस्तक मेला - दिनांक 6 नवम्बर 2025   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय...